नमस्कार दोस्तों अगर आपको भी तलाश है अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखने के लिए इंस्टाग्राम बायो शायरी की तो आप सही जगह पर आए हो। इस लेख में हमने आपके साथ Instagram Bio Shayari लिख कर साझा करी है। अगर आपको भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट बायो में शायरी लिखनी है तो आप इस लेख में से अच्छी सी शायरी को पढ़कर अपने इंस्टाग्राम बायो में लिख सकते हो।
इंस्टाग्राम अकाउंट में बायो तो सभी लिखते हैं लेकिन अगर यह Bio Shayari के रूप में लिखा जाए तो इंस्टाग्राम प्रोफाइल को और अधिक आकर्षक बनाता है। इस लेख में हमने 250 से भी अधिक बायो शायरी आपके साथ शेयर करी है। जिन्हे आपको अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल बायो में जरूर लिखना चाहिए। यह बायो शायरियां Latest और Unique हैं। यह शायरियां शॉर्ट है जिन में इमोजी लगी हुई है।
Contents
Instagram Bio shayari
मोहबत है
इसलिए जाने दिया ….
ज़िद होती 🤗 तो
बाहों में ले लेते।
नखरे उतने ही 😱
दिखाओ जितने 🤑
तुम्हारी शक्ल पर सूट करें
इज़्ज़त दो इज़्ज़त लो _
नवाब 🤗 होगे तुम
अपने 🏠घर में 😏
😎😎हम Single लोग हैं साहब,
हम Date पर नहीं
🕶भंडारे में जाते हैं.😎😎
चल एक ☝ शर्त 💪लगाते है…
में तुझे 👸तेरे पापा 👱 से भी
ज्यादा प्यार 😍 करूँगा…
लेकिन तू ☝मुझे😎 मेरी माँ 👩🏼 से
ज्यादा प्यार कर 😍के दिखा…
😜😜😜
सब्र रख ये मुसीबत के दिन 😱
भी गुज़र जायेंगे 👊
जो आज मुझे 🤗
देख कर 😍हँसते हैं 🤑
कल मुझे 🙇
देखते ही रह जायेंगे।
Shayari Bio For Instagram
मिजाज हमारा भी
कुछ-कुछ है
समुंद्र के 👊 पानी जैसा..
खारे हैं
मगर खरे हैं..
नाम एक दिन में नही बनता
पर एक दिन जरूर बनता है
दुश्मन को जलाना
और दोस्त के लिए
जान की 🤑 बाज़ी 😚 लगाना
हमारी फितरत है
शीशा 😚 कमज़ोर बहुत होता है
मगर सच 🤗 दिखाने से
घबराता नहीं है
पहचान क्या होती है
🌍दुनिया को हम 😚 बतायेंगे….
बिना 🤑 नाम आये थे ….
पर बिना 😱 नाम किये नहीं जायेंगे
जिन लोगों को
मुझसे 🙇 नफरत है
वो करते रहे
मैं कौन सा 😚 सबसे
प्यार करता हूँ
इंस्टाग्राम बायो शायरी
हमारे जीने का तरीका 😚
थोड़ा अलग है
हम उमीद 🤗पर नहीं
अपनी 😱 जिद पर जीते है!!
कुछ लोग
सब 😚 कुछ सीख जाते हैं 👊
बस तमीज़ नहीं 😱 सीख पाते।??
पसंद आ गए है
कुछ लोगों को हम…..
कुछ लोगों को
ये बात पसंद
नहीं ❌ आयी
कुछ चीजें
पैसो से नहीं ❌ मिलती
और मुझे 🙇 उन्ही
चीजो का शौक है
कुछ सही
तो कुछ खराब
कहते है
लोग हमे बिगड़ा
हुआ नवाब कहते है
हम तो अपने
दुश्मनों को भी चाहते है
क्योकिं उन्ही के कारण
तो Publicity पाते है
Instagram Bio Shayari Attitude
हम बस Attitude में रहते हैं
फिर सामने 👊 कोई भी हो
भाव 🤑 कम देते हैं
माँ के लिए क्या शेर लिखूँ……
माँ ने ही तो शेर बनाया है…
दौलत
तो विरासत में मिलती है,
लेकिन पहचान अपने
दम पर बनानी पड़ती है?
कुछ लोगों🙍♂️से
उन्ही के लहजे से
बात की जाए
तो😡बुरा मान जाते हैं??
♨️♨️मत कोशिश करो,
हमारे जैसा बनने की,
शेर पैदा 🔴होते हैं,
बनाये नहीं जाते.♨️♨️
वक्त जब
आँखे फेर लेता है
शेर को तो कुत्ता भी
घेर लेता है??
💠🔥बेटा Game बहुत अच्छा खेला तूने,
लेकिन बंदा गलत चुन लिया.🔥💠
हम तो वो Villan है
जो शराफत की 👊 उम्मीद
तो खुद से भी
नहीं करते हैं ।।
🔥😎🔥बाप के सामने💰 अय्याशी,
और हमारे सामने😎 बदमाशी,
बेटा भूल 🙄कर भी मत😎 करना.🔥😎🔥
शीशे की तरह
आर पार हूँ
फिर भी बहुत की समझों
से बाहर हूँ
Must read
Instagram Shayari Bio
तुम्हें लगता है कि
गलत हूँ मैं
तो सही हो तुम
क्योंकि थोड़ा
अलग हूँ मै
ज़िंदगी को👉जीते हैं हम
😊Smile से,और
लोग👥 जलते🔥 हैं हमारी👉
Style से😎 !!
नफरत मेरी
इतनी भी सस्ती
नहीं ❌ जो तुम
पर ज़ाया करू
मिजाज जिनके
अलग होते है..
चर्चे उन्ही के होते है..
बुरे हैं हम तभी
तो जी रहे हैं
अच्छे होते
तो 🌍दुनिया कहाँ
जीने देती
उतना ही बोलो
जितना सुन सको
लोग भी मुह में
जुबां रखते है.
सिर्फ तुम ही नहीं
💒Attitude💒
तो बच्चे👪 दिखाते है 🌟हम
तो लोगो👥 को
उनकी💪औकात 💪दिखाते👓है
Hindi Instagram Bio Shayari
ज़िन्दगी में नाम हो
बदनाम हो पर
गुमनाम ना हो
बहुत सकून
मिलता है जलने
वालों को और
जलाने में
कमियाँ तो 😚
बहुत है मुझ 🙇 मे…
पर कोई 😚
निकाल कर तो देखे…
♨️😎♨️हमारा नाम इतना भी📝
कमजोर नहीं है कि,
दो चार दुश्मनों🙄 की
आवाज़ से 😎🔥बदनाम हो जाए.♨️😎♨️
हम भी सब के बाप है
जो उलझा हम से
वो शमशान में राख है
दुश्मन से क्या
लड़ेंगे अपनों से
तो फुर्सत मिले
💙दिल बड़ा करो
बड़ी बातें
तो सभी कर लेते हैं
गुस्सा
तो मुझे 🙇 विरासत
में मिला है
कल से एक ही
काम होगा
हमारा नाम और
दुश्मनों का काम
तमाम होगा
Killer Attitude Instagram Bio Shayari
धूल उडा़ नही ❌
सकते …
और हमे उडा़ने
की बात करते है
दुश्मन के सितम का
खौफ नहीं ❌ हमको
हम तो दोस्तो के
रूठ जाने से डरते है !
मुझे 🙇 क्या डराएगा
मौत का मंजर
हमने तो जन्म ही
कातिलों की
बस्ती में लिया है
अगर ज़िन्दगी में
शान से जीना है
तो थोड़ा Attitude और Style
तो दिखाना पड़ता है
प्यार नही ❌ हुआ
पर्सनल लोन हो गया
कोई देंने को ही
तैयार नहीं
अकड़ 💃तोड़नी है
उन मंजिलों की
जिनको अपनी
ऊंचाई पर गरूर है..
हर चीज़
उठायी जा सकती है
पर गिरी हुई
सोच नहीं
इंस्टाग्राम बायो शायरी Love
कुछ लोग सब
कुछ सीख जाते हैं
बस तमीज़
नहीं ❌ सीख पाते..
उसने गुस्से से कहा..
आपकी तारीफ
हमने प्यार से कहा..
जी भर के कीजिये
अकड़ 💃तोड़नी है
उन मंजिलों की
जिनको अपनी
ऊंचाई पर गरूर है..
खुद को कमजोर
समझना सबसे
बड़ा पाप है
शेर अपना शिकार
करते हैं और
हम सिर्फ Attitude से
वार करते हैं
Attitude तो बच्चे
दिखाते है हम
तो लोगो को उनकी
औकात दिखाते है
चर्चाओं में रहने का
हमें शौंक नहीं ,
हमारी हर 👊 बात के 🤗
चर्चे है तो हम क्या करें.
हो सके
तो 💙💙दिलों में रहना सीखो? …
गुरुर में
तो हरकोई रहता है !
तेरी अकड़ की
रस्सी जल
जायेगी क्योंकि
मेरी पकड़ में आग है..
❤️️दिल💕चाहता है
ज़ोर_ज़ोर से👏तालीयाँ
👏बजाऊँ 🎺और
बीच💠 में उसका😥 मुँह हो🔥
कुछ लोग
पकौड़े जैसे होते है
थोड़ा सा ध्यान 😚 ना दो
तो जल जाते है।
नखरे उतने ही
👀दिखाओ
जितने तुम्हारी
शक्ल पर सूट करें
इज़्ज़त दो
इज़्ज़त लो
नवाब होगे तुम
अपने घर में.
💙दिल
नरम दिमाग
गरम बाकि सब
मेरे भगवान् का कर्म।
जो नहीं ❌ हो सकता,
वही तो करना है..
मोहब्बत
मोहब्बत चाहती है
मेहरबानी ❌ नहीं
साथ बैठने की
औकात नहीं ❌ थी
उसकी जिसको मैंने
सर पर बिठा रखा था
Instagram Bio Shayari Sad
खरीद लेंगे
सबकी सारी 🤗 उदासियाँ 😱
दोस्तों ! सिक्के हमारे 👊
मिजाज़ के चलेंगे जिस रोज !!
अगर अच्छे से
जीना चाहते हो
तो पहले अपने
रिश्तेदारों को Block करो
🌀😎🌀तुम जलते रहोगे🔥 आग की तरह,
और हम खिलते 🌹🌺रहेंगे गुलाब की तरह.🌀😎🌀
आस्तिक भी हूँ
नास्तिक भी
पर जो भी हूँ
वास्तविक हूँ
🔴🔥🔴खौफ तो आवारा कुत्ते🦮 भी मचाते हैं,
पर दहशत 😎हमेशा शेर 🦁की रहती है.🔴🔥🔴
इमोजी वाली शायरियों को बहुत से इंस्टाग्राम यूजर अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखते हैं। व इस प्रकार की शायरी खोजते भी हैं लेकिन उन्हें अच्छी व सही शायरियां मिल नहीं पाती है लेकिन इस लेख में हमने Instagram Bio Shayari खोजने वाले सभी व्यक्तियों की पसंद के हिसाब से बहुत ही अच्छा शायरी संग्रह इस लेख में साझा किया है।